हरदोई। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि शासन की मंशानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, मे 18 जुलाई 2023 को प्रातः 10 बजे से एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्र की 05 कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही है। हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट/स्नातक/परास्नातम/आई०टी०आई०/डिप्लोमा कौशल विकास प्रशिक्षित योग्यताधारी, आयु-18 से 40 वर्ष के पुरूष व महिला अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। 

इच्छुक अभ्यर्थी अपना पोर्टल पर पंजीकरण कराकर, आवेदन कर, सेवायोजन पंजीयन कार्ड एवं शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी समस्त स्व प्रमाणित एक सेट बायोडाटा तथा पासपोर्ट साइज फोटो सहित 18 जुलाई 2023 को प्रातः 10 बजे राजकीय महाविद्यालय, पिहानी में उपस्थित हों।

Post a Comment

Previous Post Next Post