हरदोई। उपजिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला की अध्यक्षता में विकास खण्ड अहिरोरी के ग्राम गोपार में जन चौपाल का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी द्वारा जन चौपाल में आये फरियादियों की समस्याओ को सुना गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टीम बनाकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य आज जन की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर है। जन चौपाल में प्रभारी निरीक्षक बघौली, पूर्ति निरीक्षक, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपालों पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment