- राष्ट्रीय वृक्षारोपण महोत्सव पर अम्बेडकर पार्क में वृक्षारोपण सम्पन्न
शाहाबाद\हरदोई। समाजसेवी संस्था चैंपियन एसोसिएशन फॉर आइडियल मूवमेंट्स की ओर से राष्ट्रीय वृक्षारोपण महोत्सव के मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करके वृक्षो को रोपित किया गया और पर्यावरण संरक्षण के लिये सदैव कार्यरत रहने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्थापक डॉ अमित पाठक ने कहा कि सुन्दर व सुखद भविष्य के लिये वृक्षारोपण आवश्यक है।वृक्ष मानव जीवन का वो आधार स्तंभ है जिसका विकल्प असंभव है।
इसलिए हम सभी लोगों का कर्तव्य बनता हैं कि जीवन भर वृक्षारोपण करते रहना चाहिए।महामंत्री राजीव बाजपेई ने कहा कि वृक्ष पृथ्वी का श्रंगार है।हरियाली लाने एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण करना अनिवार्य है।इस अवसर पर नीम, गुड़हल,अशोक आदि के पेड़ो को रोपित किया गया।
लोगो से अपने आस पड़ोस की खाली जगह पर पेड़ लगाने की अपील की गई।इस मौके पर आलोक पाठक, डॉ अभिषेक दीक्षित,दिनेश कुमार मिश्रा, ऋषि मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Post a Comment