हरदोई। उत्तर प्रदेश में आम का उत्पादन बढ़ाने, आम उत्पादकों को प्रोत्साहित करने और इस क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजधानी लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में तीन दिवसीय आम महोत्सव-2023 का आयोजन किया गया है। इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार किया। इस अवसर पर महोत्सव की स्मारिका के विमोचन के साथ ही सीएम ने प्रगतिशील बागवानों व आम के उत्कृष्ट उत्पादक किसानों को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर हरदोई के अन्जय कुमार सिंह को बेहतर उत्पादन एवं कल पट्टी क्षेत्र में आम बागवान हेतु प्रमाण पत्र देकर अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। 

महोत्सव में आम की 725 प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सीएम योगी ने आम महोत्सव में लगे स्टॉलों का निरीक्षण कर उनकी खासियत भी जानी। सीएम योगी साथ कैबिनेट मंत्री स्वातंत्र देव सिंह, उद्यान, 1 कृषि विपणन, एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। 




Post a Comment

Previous Post Next Post