• शिक्षकों ने अभिभावकों को बताई उनकी ज़िम्मेदारियां
  • बच्चों की उपस्थिति और उनके ठहराव पर दिया ज़ोर

अखिलेश सिंह\हरदोई। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए अभिभावक/शिक्षक बैठकें हुई।बावन ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बावन के अलावा प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर और गदाईपुर में पीटीएम अभिभावक/शिक्षक बैठक में बच्चों के नामांकन,उनकी उपस्थिति और स्कूल में ठहराव के बारे में अभिभावकों से कहा गया कि वे अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए बच्चों को स्कूल भेजने में सहयोग करें। डीबीटी, अॉपरेशन कायाकल्प,आउट आफ स्कूल,समर्थ कार्यक्रम और विद्यालय प्रबंध समिति पर चर्चा की गई। बावन उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक भानु प्रताप सिंह,शिक्षिका रजनी वर्मा,हेमा मौर्या,ज़रीना खातून,गगन मिश्रा, रोहिताश्व कुमार सिंह, प्रबंध समिति के अध्यक्ष भगवान दास के अलावा अभिभावक विजय शंकर अवस्थी, भैय्यालाल,लक्ष्मी नारायण व उदय प्रताप मौजूद रहे।

इसी तरह प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून,शिक्षिका रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी, रुचि पुरी, शिक्षामित्र प्रशांत कुमार अवस्थी और राकेश कुमार वर्मा के साथ प्रबंध समिति के अध्यक्ष परशुराम और तमाम अभिभावक मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय गदाईपुर में प्रधानाध्यापक नंदकिशोर पाल, प्रधान वीरेश कुमार सिंह, प्रबंध समिति के अध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार,शिक्षिका आभा वर्मा,शारदा देवी, शिक्षामित्र विमला सिंह और अभिभावक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post