हरदोई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई मे विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा अवध क्षेत्र अनु मोर्चा पीके वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति एवं प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० हरदोई रोहित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आई०टी०आई० प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री पीके वर्मा का स्वागत अभिनन्दन तथा अन्य आगन्तुकों को सम्मानित कर किया गया।
स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा राजकीय आई0टी0आई0 हरदोई से प्रशिक्षित विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने वाले 20 सेवायोजित अभ्यर्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, विगत परीक्षा मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में जनपद में संचालित औद्योगिक इकाई वरूण बेवरेज लिमिटेड सण्डीला को जनपद में सर्वाधिक आई०टी०आई० उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियोजित किये जाने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही एक आई०टी०आई० उत्तीर्ण छात्रा को स्वरोजगार स्थापित करने तथा स्वरोजगार के माध्यम से कई अन्य आई०टी०आई० उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाने के लिए ब्राण्ड अम्बेसडर के स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीके वर्मा ने विश्व युवा कौशल दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए भाजपा सरकार द्वारा युवा वर्ग के उत्थान एवं सर्वांगीण विकास हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे संचालित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा कर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के होनहार प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के अतिरिक्त प्रधानाचार्य, राजकीय आई०टी०आई० हरदोई रोहित कुमार श्रीवास्तव, एवं प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० सुल्तानपुर राधेश्याम यादव द्वारा भी प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित कर उनका मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थियो द्वारा बनाये गये जाब्स एवं गारमेन्ट्स की प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जिसका मुख्य अतिथि द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आलोक पाल द्वारा किया गया, कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु राजकीय आई०टी०आई० के आदिल रिजवी, दिलीप कुमार वर्मा, अतिनेश अग्निहोत्री, प्रताप विक्रम सिंह, रवि शुक्ला, धीरज सिंह एवं इन्दुकान्त मिश्रा आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Post a Comment