मुकेश सिंह पत्रकार संडीला
संडीला/हरदोई। विकास खण्ड सण्डीला क्षेत्र ग्राम सराय मारूफपुर मे स्थित कारगिल अमर शहीद स्मृति वाटिका बने लगभग तीन वर्ष हो चुके है परन्तु कारगिल मे शहीद हुए अमर वीर जवानों की भी प्रतिमाएं भी अब राजनैतिक शिकार बनती नजर आती हैं।कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर किसी भी वर्तमान जनप्रतिनिधि व पूर्व जनप्रतिनिधियों व किसी भी राज्य कर्मचारी को याद न आई कि वह देश की रक्षा करते हुए अमर शहीदों को भी दो फूल अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन समर्पित करे।
लेकिन वह कहावत है की जब ऊपर वाला चाहे तो सब हो सकता है।इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए हर वर्ष की भांति नगर क्षेत्र के युवा समाजसेवी आलोक अस्थाना के नेतृत्व मे कारगिल युद्ध में अमर शहीद वाटिका मे लगी प्रतिमाओं पर फूल माला अर्पित कर उन्हें याद भी युवाओं द्वारा किया गया जिसमें श्रवण कुमार द्विवेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष भा.ज.पा.,डा.वेद प्रकाश मिश्रा ,शेखर पाण्डेय, एडवोकेट विवेक द्विवेदी, युवा नगर अध्यक्ष भा.ज.पा. ऋषभ खन्ना,पियूष गुप्ता, सूरज सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment