• संडीला ब्लॉक गेट पर ग्राम प्रधानों ने मीटिंग कर सामूहिक त्यागपत्र देने का किया ऐलान
  • बाहरी दलाल के जरिए धनउगाही का खेल जारी - डॉ उमेश सूर्या ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष संडीला ब्लॉक

मुकेश सिंह पत्रकार संडीला

संडीला/हरदोई। राष्ट्रीय पंचायतीराज राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा के नेतृत्व मे सण्डीला प्रधान संघ अध्यक्ष उमेश सूर्या के आयोजन मे ब्लॉक संडीला के गेट पर मीटिंग की गई,जिसमे सण्डीला बीडीओ व लेखाकार पर प्रधानों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हे ब्लाक से हटाए जाने की मांग की।प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा प्रधानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही करेगे प्रधानों के साथ संगठन मजबूती के साथ खड़ा है।किसी को डरने की जरूरत नही सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले प्रधानों के साथ जांच के नाम पर की जा रही धनउगाही की शिकायत मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव पंचायतीराज से करेंगे। 

उमेश सूर्या ने कहा ब्लॉक के अधिकारियों की मिलीभगत से एक बाहरी दलाल से झूठी शिकायत कराकर जांच के नाम पर अवैध वसूली की जाती है।जिसके सबूत भी होने की बात कही,और कहा अगर दस दिन के अन्दर बीडीओ व लेखाकार हटाए नही गये तो सभी प्रधान मिलकर सामूहिक त्याग पत्र देकर विधान सभा के समाने आत्महत्या कर लेगे। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह,जय सिंह,राजेन्द्र सिंह,राजबहादुर,रामविलास,रेशु सिंह  सहित अन्य प्रधान मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post