हरदोई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय आगमपुर, क्षेत्र शाहाबाद के तीन छात्रों ने श्रेष्ठा प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर विद्यालय के साथ साथ शाहाबाद जनपद हरदोई का नाम रोशन किया। इन छात्रों को केंद्र सरकार महंगे से महंगे (सी.बी.एस.ई )आवासीय विद्यालय में पढ़ाने को समस्त खर्चा वाहन करेगी इंटर तक निशुल्क शिक्षा प्राप्त करेंगे। 

इसका श्रेय वरिष्ठ अध्यापक होरीलाल राजपूत  को जाता है। ये योजना भारत सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति हेतु चलायी जा रही है l बच्चों के नाम है (1) प्राची वर्मा (2) गुलशन (3) अपील कुमार!ये सभी बच्चे ग्राम आगमपुर के है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post