हरदोई। विकास भवन सभागार में आहूत जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों में भारत एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के कार्यो को प्राथमिकता पर करायें और वित्तीय मामलों में शासन के निर्देशों का पालन करें। बैठक में जिलाधिकारी सिंह ने कहा कि बीडीओ गांवों से शौचालय के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन कराकर सत्यापन आख्या जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध करायें।

ब्लाकों से कार्य योजना न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने ब्लाक के ग्राम पंचायतों की सभी कार्य योजनायें दो दिन में उपलब्ध करायें और बीडीओ, जिला पंचायत से अधिकतर सूचनाओं का आदन-प्रदान ई-मेल आईडी के माध्यम से करेें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायतो को माडल बनाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में एनआरसी सेन्टर की स्थापना करायें। बैठक में भूजल संचयन के सम्बन्ध में डीएम ने सभी बीडीओं को निर्देश दिये ग्राम पंचायत स्तर पर बनने वाले सरकारी भवनों एवं विद्यालयों आदि में जल संचयन हेतु रेन वाटर हारवेस्टटिंग की व्यवस्था कराई जाये और 16 से 23 जुलाई  तक चलने वाले भूगर्भ जल संचयन अभियान के अंर्तगत सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन कर आम जनमानस को भूगर्भ जल संचयन के लिए प्रेषित किया जाये।

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने डीएम को बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ब्लाक मल्लावां की ग्राम पंचायत बांसा को विकास कार्यो आदि से माडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है, इस पर जिलाधिकारी ने बांसा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सम्पूर्णा सिंह को बधाई दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती, पीडी गजेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ऋचा गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य सर्वेन्द्र कुमार गुप्ता, ब्लाक प्रमुख भरखनी, पिहानी प्रमुख प्रतिनिधि तथा ग्राम प्रधान खजुरमई व ग्राम प्रधान नेदुआ सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post