• बघौली थाने के घुरमई मजरा सहोरिया बुज़ुर्ग का मामला

हरदोई। हैवान बन चुके दबंगों ने पहले तो झोपड़ी में सो रहे लोगों की पिटाई की और उसके बाद उन्हें ज़िदा फूंकने के इरादे से उसी झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया। आग लगने की खबर सुनते ही गांव वाले निकल आए, जिन्होंने आग पर काबू पाने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन फिर भी वहां रखा एक तिनका भी नहीं बचाया जा सका। वहां जो भी रखा था,सारा का सारा खाक हो गया।

बताया गया है कि बघौली थाने के घुरमई मजरा सहोरिया बुज़ुर्ग निवासी रामस्वरूप मेहनत-मज़दूरी कर किसी तरह अपने परिवार का पेट पाल रहा है। उसने गांव के किनारे झोपड़ी डाल रखी है और उसी में गुज़र-बसर कर रहा था। शनिवार की रात लगभग 10 बजे रामस्वरूप और उसका परिवार गहरी नींद में सो रहा था। उसी बीच मदनपाल अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और झोपड़ी में घुस कर पहले तो वहां मौजूद लोगों की पिटाई करते हुए बाहर निकले और फिर सबको ज़िंदा फूंकने की धमकी देते हुए झोपड़ी में आग लगा दी। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख कर गांव में कोहराम मच गया। तमाम गांव वाले आग पर काबू करने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन उनकी हर मुमकिन कोशिश के बाद भी रामस्वरूप का एक तिनका तक नहीं बचाया जा सका। उसकी झोपड़ी में रखा घरेलू सामान,अनाज,कपड़े और थोड़ी-बहुत नगदी सारा कुछ राख हो गया। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post