हरदोई। ज़मीनी रंजिश के चलते सरे-शाम बीच गांव में तमंचे लहराते हुए धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसका पता होते ही पुलिस ने दी गई तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला पाली थाने के लखमापुर का बताया गया है। गांव निवासी संतोष मिश्रा और कमलेश पाण्डेय के बीच ज़मीनी रंजिश चली आ रही है। शनिवार की शाम को संतोष मिश्रा पुत्र राम औतार अपने भाई विपिन कुमार व पिता राम औतार और एक अज्ञात के साथ तमंचे लहराने लगा। इतना ही नहीं दोनों भाई दहशत फैलाने के इरादे से गांव के गलियारे में हाथ में तमंचे ले कर पैदल घूमें। इसी बीच किसी ने वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। उसने दी गई तहरीर पर संतोष मिश्रा,उसके भाई विपिन कुमार,पिता राम औतार व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है

Post a Comment

Previous Post Next Post