- प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा को स्कार्पियो ने मारी टक्कर
- बिलग्राम कोतवाली के जरौली शेरपुर के पास मंगलवार की शाम का हादसा
हरदोई। प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा मंगलवार की शाम ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही थी,उसी बीच तेज़ रफ्तार स्कार्पियो ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई।
बताया गया है कि बिलग्राम कोतवाली के जरौली शेरपुर निवासी अनीस की 13 वर्षीय पुत्री ज़ैबा गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा थी। मंगलवार की शाम को वह रोज़ की तरह ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही थी। बताते हैं कि वहां मस्जिद के पास पहुंचते ही उसे एक तेज़ रफ्तार स्कार्पियो ने ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे ज़ैबा की वहीं पर मौत हो गई। हादसे का पता होते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। गांव वालों के मुताबिक स्कार्पियो कफील नाम का युवक चला रहा था। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए हादसे के बारे में छानबीन शुरू कर दी है।
Post a Comment