- गांववासियों को नदियों का जल स्तर बढ़ने की जानकारी देते रहे:- उमेश द्विवेदी
हरदोई। विकास भवन सभागार में उप्र विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबन्धन जांच समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभापति उमेश द्विवेदी ने जनपद उन्नाव तथा हरदोई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्भावित बाढ़ प्रभावित नदियों एवं गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर लें और बाढ़ के कारण किसी भी क्षेत्र में जनहानि न होने दें।
उन्होने कहा कि विगत वर्षो में जो गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हो उनकी निगरानी प्राथमिकता पर की जाये और बाढ़ नियंत्रण कन्ट्रोल रूम के नम्बर चालू हालत में रखें जाये ताकि बाढ़ संबंधी सूचना पर तत्काल कार्यवाही हो सके।
बैठक में सभापति श्री द्विवेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की डूबने, विद्युत करंट, आकाशीय बिजली गिरने तथा सर्प दंश से मरने वाले परिवार को निर्धारित समय में आपदा राहत कोष से सहायता उपलब्ध करायें। गांव में संचारी रोग आदि की रोकथाम के लिए सभापति ने दोनो जनपद के सीएमओ को निर्देश दिये कि विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर सर्वे करायें और जाड़ा, बुखार, खांसी, मलेरिया, फायलेरिया आदि के मरीजों की पहचान करें और संबंधित सीएचसी/पीएचसी को सूचित कर उनका ईलाज प्रारम्भ करायें तथा आशाओं का नियमित भुगतान करायें।
सभापति ने जिला पंचायत राज अधिकारियों से कहा कि सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करें कि गांव की सफाई से पहले नियमित गांव के विद्यालयों की सफाई करायें और सफाई कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करें। वृक्षारोपण के संबंध में सभापति ने डीएफओ को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण महोत्सव के अर्न्तगत अपने-अपने जनपद में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराये और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करें।
सभापति ने डीपीआरओ को विद्यालयों व गांव की नियमित साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने समिति को जनपद में साढ़े पांच लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने व प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने की जानकारी दी। बताया जनपद की बाढ़ प्रभावित पांच नदियों के किनारे 21 गांवो में बाढ़ चौकियां बना दी गई हैं। कंट्रोल रूम स्थापित है, कटरी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित 23 गांवो में कटान रोकने के लिए कार्य करवाए जा चुके हैं।
बैठक में समिति सदस्य एमएलसी इं. अवनीश कुमार सिंह, सुरेंद्र चौधरी, उप सचिव तेज प्रताप सिंह, उन्नाव डीएम अपूर्वा दुबे, सीडीओ सौम्या गुरुरानी, एडीएम प्रियंका सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी सहित हरदोई व उन्नाव जनपद के सभी विभागों के जिम्मेदार उपस्थित रहे।
- एसपी उन्नाव की अनुपस्थित पर जताई नाराजगी, कहा स्पष्टीकरण तलब करें
बैठक में एसपी उन्नाव अनुपस्थित रहे, अधिकारियों के परिचय के दौरान एसपी के स्थान पर एडिशनल एसपी की उपस्थिति सभापति को नागवार गुजरी। निर्देश दिए जनहित को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक से गायब रहना अक्षम्य है। सभापति ने एसपी उन्नाव का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
- संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही पर जताई नाराजगी
समिति ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान में बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताई। कहा लोग स्वास्थ विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं। सभापति ने स्वास्थ्य विभाग को चेताते हुए कहा अगर जनहानि होती है तो जिम्मेदार भी नही बचेंगे। एस्कार्ट के साथ आई एंबुलेंस में पैरामेडिकल स्टाफ न होने पर भी समिति ने सीएमओ को आड़े हाथों लिया और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
- जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
सभापति उप्र विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबन्धन जांच समिति उमेश द्विवेदी एवं सदस्यों द्वारा जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ओपीडी एवं बाल रोग ओपीडी का निरीक्षण किया, तथा अभिलेखों को देखा, तथा दवाओं की उपलब्धता के बारे मे जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी/चिकित्सक उपस्थित रहें।
Post a Comment