• समस्त महिला बीटों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं का किया जा रहा निस्तारण। 
  • महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर किया जा रहा सशक्त

हरदोई। मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा श्री बेनीमाधव विद्यापीठ में महिलाऔ  व बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में मीटिंग का आयोजन किया गया तथा महिलाओं व बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पड़ेगा अपितु "महिला बीट अधिकारी" नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा। 

उपस्थित छात्राओं को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन  के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, 1090, 112, 1076, 1098, 108 आदि  की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। क्षेत्राधिकारी हरियावां शिल्पा कुमारी द्वारा बालिकाओं को पैंपलेट वितरित किए गए।



Post a Comment

Previous Post Next Post