हरदोई। प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 हरदोई आर0के0 श्रीवास्तव ने बताया है कि 17 जुलाई 2023 को राजकीय आई0टी0आई0 लखनऊ चुंगी परिसर हरदोई में कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। कैम्पस साक्षात्कार में आई०टी०आई० उत्तीर्ण लगभग 60 अभ्यर्थियों को सेवायोजित किये जाने हेतु एस्कार्ट्स कुबोटा लिमिटेड (Farmtrac and Powertrac Tractors) हरदोई के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। 

इस साक्षात्कार हेतु राजकीय/निजी आई0टी0आई0 से प्रशिक्षण प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके प्रशिक्षार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, चयनित लाभार्थियों को योग्तानुसार प्रतिमाह रू०-लगभग 10000.00 से 12000.00 प्रतिमाह तथा अन्य निर्धारित सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों/प्रपत्रों तथा 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स के साथ 17 जुलाई 2023 को प्रातः 09.30 बजे राजकीय आई०टी०आई० परिसर हरदोई में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post