हरदोई। जनपद में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षकके कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन सुरंग के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के कुशल नेतृत्व में थाना मल्लावां पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थानों में हुई चोरियों की घटनाओं का खुलासा करते हुए 03 शातिर चोरों के गैंग को चोरी के आभूषण व 1,25,000 रु0 नगदी सहित गिरफ्तार किया है।

बताते चले कि थाना मल्लावां पुलिस टीम थानाक्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग कर रही थी तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों में प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे 03 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर उन्नाव से मल्लावां की तरफ आ रहे है। जिनके पास कुछ सामान भी है मुखबिर खास की इस सूचना पर मल्लावां पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये सुल्तानपुर पुलिया पर पहुंचकर घेराबंदी कर चेकिंग प्रारंम्भ की गयी कुछ समय पश्चात एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति बांगरमऊ की तरफ से आते दिखायी दिये जिनको रोकने का इशारा करने पर चालक द्वारा मोटरसाइकिल मोडकर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, पकडे गये व्यक्तियों से नाम व पता पूछने पर सौरभ उर्फ मल्लई पुत्र उमाकान्त निवासी ग्राम सैदापुर थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव 2. चांदबाबू उर्फ चंदू पुत्र आयूब खाँ निवासी ग्राम बीबीपुर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर व 3. आजाद उर्फ फुल्ला पुत्र साबुद्दीन निवासी ग्राम बीबीपुर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर ज्ञात हुआ, जिनकी जामातलाशी में 44,000 रुपये नगदी, एक अदद मोबाइल 02 अदद लोहे की सब्बल व एक अदद लोहे का कटर बरामद हुआ।

तीनों शातिर अभियुक्त गैंग बनाकर दिन में बंद मकानों व दुकानों की रैकी करते है तथा रात्रि में मौका पाकर बंद मकानों व दुकानों के ताले तोडकर/घरों में सेंध लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है तथा चोरी से अर्जित धन को आपस में बांटकर जीवनयापन करते है। और बताया चोरी के आभूषण व नगदी शाहबुद्दीनपुर गांव से पहले गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे झाडियों के मिट्टी में दबा दिये थे, पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशांदेही पर बताये गये स्थान पर झाडियों से मिट्टी हटाकर 04 पॉलीथीन बरामद हुयी जिनमें 09 अदद पायल (सफेद धातु) 01 अदद कुण्डल (पीली धातु), 02 अदद झुमकी (पीली धातु), 09 अदद अंगूठी (पीली धातु), 05 अदद अंगूठी (सफेद धातु), 03 अदद नथ, 02 बिछुआ (सफेद धातु) व ₹ 81,000 नगदी बरामद किए गये । तीनों अभियुक्तों को उनकी जुर्म व धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।

ASP दुर्गेश कुमार सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post