• निर्माण एवं विकास कार्यो पूर्ण पारदर्शिता एवं मानक के अनुरूप करायें:- एम0पी0 सिंह
  • लगातार खराब प्रगति देने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगीः-जिलाधिकारी

हरदोई। विगत दिवस विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री के 37 प्रारूपों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सड़कों में गड्ढे भरने का कार्य जल्द कराया जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिया कि निराश्रित गोवंश के संरक्षण का कार्य कराया जाए। पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा गौशालाओं का नियमित निरीक्षण किया जाए। इयर टैगिंग का कार्य तेजी से कराया जाए। सहभागिता योजना से अधिक से अधिक पशुपालकों को जोड़ा जाए। स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। वित्तीय नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाए। परिवार नियोजन कार्यक्रम की प्रगति को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जायें। पंचायती राज विभाग को अवशेष पंचायत भवनों का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मिशन कायाकल्प से सभी बिन्दुओं का संतृप्तीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयों को सक्रिय किया जाए। सबसे अधिक धनराशि खर्च करने वाली पंचायतों में कार्यों के सत्यापन का कार्य कराया जाए। डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि मनरेगा के अंतर्गत कोई भुगतान लंबित न रखा जाए। प्रत्येक विकास खण्ड में एक आदर्श अमृत सरोवर बनाने का कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। पौधरोपण के लिए गड्ढों की खुदाई करायी जाए। तालाब, स्कूल आंगनबाड़ी और मुख्यमार्ग पर पेंड लगवाए जाएं। गौशालाओं में पौधरोपण कराया जाए। समाज कल्याण विभाग को दुकानों के आवंटन के लिए नए सिरे से आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। खण्ड विकास अधिकारियों से दुकानों का सत्यापन कराया जाए। दुकानों में यदि कोई अवैध कब्जा है तो उसे तत्काल हटाया जाए। सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त किये जायें। प्रोबेशन विभाग को निर्देश दिया कि कन्या सुमंगला योजना का कोई प्रकरण लंबित न रखा जाए। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय निस्तारण के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता का फीडबैक प्राप्त किया जाए। लगातार खराब प्रगति वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। खण्ड विकास अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, पीडी गजेन्द्र तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहताश सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post