- G-20 वर्किंग ग्रूप बैठक के संदर्भ में नई शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत मिशन FLN (Foundational Literacy and Numeracy) अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला।
हरदोई। नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के लक्ष्यों एवं उद्देश्यों की पूर्ण प्राप्ति के लिए गांधी भवन के सभागार में केन्द्रीय विद्यालय हरदोई द्वारा जिला बेसिक शिक्षा विभाग, हरदोई एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई के सहयोग से निपुण भारत मिशन FLN के अंतर्गत एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंगला प्रसाद, जिलाधिकारी: हरदोई, विशिष्ट अतिथि प्रशांत तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट एवं अन्य अतिथियों में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला हरदोई रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद राशिद एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों को पौधें एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जिसका मार्गदर्शन विद्यालय के शिक्षक सतेंद्र शंकर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अरुणेश वैश, एचएम केवी गोमती नगर, लखनऊ द्वारा 'अनुभवात्मक शिक्षा और ज्ञान निर्माण' पर सत्र का आयोजन किया गया और विद्यार्थियों के ज्ञान निर्माण में विद्यार्थियों के अनुभव की सम्मिलित करने पर जोर दिया गया। कार्यशाला के दूसरे सत्र के दौरान हरदोई डायट के प्रवक्ता युवराज सिंह द्वारा 'आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता: एक तत्काल राष्ट्रीय मिशन (निपुन भारत)' पर सत्र का संचालन किया गया और छात्रों में पढ़ने, सुनने, एवं लिखने की क्षमता विकसित करने पर बल दिया गया। उन्होने कहा कि बदलते दौर में शिक्षकों को भी पढ़ाने की विधा को बदलना होगा, बच्चा क्या सुन रहा, कितना समझ रहा फिर उसे कैसे लिख रहा है इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि शिक्षक अगर बच्चों के मनोभाव को समझते हुए रूचिकर तरीके से विषयों को पढ़ायें तो जरूर बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। एक बार बच्चों में विषयों को लेकर रूचि जागृत हो जाए तो बाद में ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होगी।
कार्यशाला में चिन्हित विद्यालयों के शिक्षक तथा जिला स्तरीय एफएलएन कमिटी के सदस्य शामिल थे। कार्यशाला में FLN का जिले में बेहतर तरीके से क्रियान्वयन पर मार्गदर्शन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एजुकेशन वर्किंग ग्रुप के माध्यम से मूलभूत साक्षरता को बढ़ावा देना तथा डिजिटल और ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से होने वाले औपचारिक शैक्षणिक कार्यक्रम (Blended learning) द्वारा प्रारंभिक शिक्षा के दौरान बच्चों के मनोभाव को समझना एवं उसको विकसित करने हेतु सार्थक प्रयास किया जाना रहा । FLN के तहत 3 वर्ष से लेकर 9 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को उनके मातृभाषा में सीखने, समझने और लिखने की क्षमता को विकसित करना है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक अंकित सोलंकी द्वारा टीएलएम प्रदर्शन और एफएलएन गेम्स/मजेदार गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया जानने एवं उनकी जिज्ञासाओं के समाधान हेतु विद्यालय के शिक्षक संजीव प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में ओपन सेशन का आयोजन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक योगेश्वर सिंह द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन आदेश शर्मा एवं प्रियदर्शिनी शुक्ला द्वारा किया गया।
Post a Comment