हरदोई। जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया है कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित ’’पर मोर क्राप’’-माइक्रोइरीगेशन योजना के तहत जनपद को विभाग द्वारा ड्रिप-730 हे0, मिनी स्प्रिंकलर-,110 हे0, माइक्रो स्प्रिंकलर-60 हे0, पोर्टेबल स्प्रिंकलर-800 हे0 एवं रेनगन-160 हे0 के अनन्तिम भौतिक लक्ष्य प्राप्त हो गये है। 

जिसमें विभाग की ओर से किसानों को ड्रिप/मिनी स्प्रिंकलर/माइक्रों स्प्रिंकलर पर लघु एवं सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत, अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत और पोर्टेबल स्प्रिंकलर/रेनगन पर लघु एवं सीमान्त कृषकों को 75 प्रतिशत, अन्य कृषकों को 65 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। योजना का लाभ प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने हेतु कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी कम्पनी बाग मे सम्पर्क कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post