- मुख्य चौराहों पर सीसी टीवी कैमरे,हाइवे पर आधुनिक स्ट्रीट लाइट,ठंडे पानी के लिये 25 फ्रिजर,डेड बॉडी के लिये 4 फ्रिजर व एक शव वाहन की व्यवस्था के प्रस्ताव पास
शाहाबाद\हरदोई। नगरपालिका परिषद के नवनिर्वाचित कैबिनेट के बोर्ड की पहली बैठक पालिकाध्यक्ष नसरीन बानो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे नगर की सुंदरता और स्वच्छता के लिये कई अहम फैसलो के साथ सर्वसम्मति से चौदह लाख साठ हजार के लाभ का मूल बजट पास किया गया।
पालिका बोर्ड की प्रथम बैठक में पालिकाध्यक्ष नसरीन बानो ने नवनिर्वाचित सदस्यो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर का समुचित विकास होगा और नागरिको को बेहतर सहूलियत मिलेगी।नगर से जुडी हर समस्या का समाधान हमारी जिम्मेदारी बनती है।पालिकाध्यक्ष ने नागरिक को सड़क, प्रकाश,पानी की बेहतर सुविधा देने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि सर्वसमाज की जनता ने जो दायित्व सौपा है उसका वे निर्वाहन करेगी।उन्होंने बताया कि नागरिको की सुरक्षा के मकसद से मुख्य चौराहों पर सीसी टीवी कैमरे की व्यवस्था और मुख्य मार्गो के साथ नगर की प्रत्येक गली में भी बेहतर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।स्वच्छता के लिये हर वार्ड में रिक्शा,हाथ ठेली के साथ कई नए वाहन और उपकरण भी मुहैया करवाये जायेगे। हाईवे मार्ग पर आधुनिक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी।पेय जल व्यवस्था के लिये सभी वार्डो में मुख्य स्थानों पर 25 से अधिक रेफ्रिजरेटर फ्रिज से ठंडा पानी की सुविधा देने का प्रस्ताव भी किया गया है। वही मृतक शव के लिये चार डेड बॉडी फ्रिजर की व्यवस्था और एक शव वाहन की व्यवस्था की जाएगी। पालिकाध्यक्ष ने शाहाबाद पालिका सीमा में जोड़े गए नए गांवों में पानी,लाइट व मार्ग की व्यवस्था सुधारने पर भी विचार विमर्श करके योजना तैयार की। अधिशाषी अधिकारी आर आर अम्बेश ने बैहक में नवनिर्वाचित सदस्यों को पालिका के कार्यो व उसकी आय के विषय मे वृहद जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की और वित्तीय बजट को पढ़कर सुनाया। मौजूद सभासदों ने अपने वार्डो की साफ़ सफाई सहित कई समस्याये पालिकाध्यक्ष के समक्ष रखी और विकास कार्यों के लिखित प्रस्ताव भी दिए।बैठक में बित्तीय बर्ष 2022-23 का मूल बजट का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया जिसमे अनुमानित आय 58 करोड़ 97 लाख 30 हजार और व्यय 58 करोड़ 82 लाख 70 हजार के साथ 14 लाख 60 हजार के लाभ का बजट पास किया गया।इस मौके पर सभासदों में रिजवान अली खां,लक्ष्मी कांत त्रिपाठी,शोएब खाँ, आदित्य कुमार,रतिराम,अजीत सैनी,अतुल,आरती मौर्य,पूनम,शैल कुमारी गुप्ता मौजूद रहे। वही नगरपालिका लेखाकार असद खाँ,आरआई अनस खाँ, सफाई निरीक्षक दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
Post a Comment