बेनीगंज/हरदोई। प्रदेश सरकार सहित केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने में समस्त सरकारी तंत्र को लगा दिया बावजूद इसके विकासखंड कोथावां की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कहे जाने वाले कल्यानमन में आज भी बच्चे महिलाएं पानी निकास की समस्या से जूझ रहे हैं जबकि विकासखंड कोथावां की इस ग्राम पंचायत को सरकार द्वारा विकास कार्य करवाने को लेकर कई लाख रुपए बजट रूप में दिया जाता है नतीजतन लोगों के अनुसार यह सब सिफर साबित हो रहा है बताते चलें कि बीते गुरुवार को गंदे पानी के निकास की समस्या से अजिज महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ नाली साफ करना शुरू कर दिया। 

 खुद गंदी नाली साफ करते महिला व बच्चे, गंदगी का लगा अंबर, परेशान ग्रामीण  

बात करने पर यहां के इस्तिकार पुत्र मुस्ताक अहमद, मुंडली पुत्र जाफर, निसार पुत्र जहूर, बिनोद रस्तोगी पुत्र शिव कुमार, सुहील पुत्र रजा, शकील अहमद पुत्र उस्मान, रहमान पुत्र गुलेनार, रिजवान पुत्र वाहिद, रियाज पुत्र कल्लू, शहीद पुत्र बड़कौनू, विशाल पुत्र राधे ने कहा कि हमारे यहां पानी निकास की बड़ी समस्या है लगभग आधे गांव का पानी इसी पतली नाली में आता है जो आगे जाकर सड़क के नीचे से उस पार चला जाता है पर महीनों से सफ़ाई कर्मी के न आने से नाले की सफाई नहीं हो पाई जिसके कारण नाली पूरी तरह से बंद हो गई बेइंतेहा गन्दगी से उठती दुर्गंध हम सभी को परेशान कर रही थी। मजबूरन हम सभी को नाली स्वयं साफ करनी पड़ी। कई बार ग्राम प्रधान मौके पर आए जिनसे पानी निकास की वार्ता हुई जो अब तक सफल साबित नहीं हुई। लोहे के छोटे-छोटे औजार हाथों में लेकर नौनिहाल गहरी गंदी नाली को साफ कर रहे थे जिन्हें देखने वाले राहगीर भी अरे कह कर स्तब्ध थे।

परेशान ग्रामीण  

Post a Comment

Previous Post Next Post