हरदोई। शहर कोतवाली इलाके में डीएलएड की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया कि माधौगंज थाना क्षेत्र के अटवा अली मर्दनपुर निवासी रिंकी देवी डीएलएड की छात्रा है। वह शहर कोतवाली के खंजनपुरवा में किराए के मकान में रहकर तैयारी कर रही थी। जिसकी 25जून से डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा होने को थी। जिसने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। परीक्षा से पहले छात्रा के आत्महत्या करने की वारदात से परिजनों में कोहराम मच गया है। आत्महत्या को लेकर लोगों में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे है। फिलहाल पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली के खंजनपुरवा में रह रही डीएलएड की छात्रा ने जहर खाकर जान दी है। वह डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्रा थी और माधौगंज से हरदोई तैयारी करने आई थी। जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में तहरीर और जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
Post a Comment