हरदोई। नगर पालिका कर्मी सभासदों से सम्मानजनक ढंग से व्यवहार करें तथा उनकी सुझाव शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें। यह निर्देश एसडीएम शाहाबाद धीरेंद्र श्रीवास्तव ने सख्त लहजे में पिहानी के पालिका कर्मियों को दिए। उल्लेखनीय है कि सभासदों ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया था तथा सभासदों के प्रति अपमानजनक रवैये की शिकायत की थी।

नगर पालिका परिषद, पिहानी के सभासद अलीम कुरैशी,अतुक ,फरजाना को अपमानित करने के मामले में एसडीएम शाहाबाद धीरेंद्र श्रीवास्तव  सख्त हुये। एसडीएम ने  चेयरपर्सन शाहीन बेगम से मोबाइल से बात करते हुए कहा कि  आपके अलावा कोई भी प्रतिनिधि  नगर पालिका में चेयर पर्सन की कुर्सी पर बैठकर कर्मचारियों को दिशा निर्देश नहीं दे सकता। उन्होंने ईओ को भी सख्त निर्देश दिया है कि चेयर पर्सन का कोई भी समर्थक कार्यालय में बैठकर नगर पालिका के कर्मचारियों को निर्देश नहीं देगा। अलीम कुरैशी ने एसडीएम धीरेन्द्र श्रीवास्तव से कहा कि नगर पालिका के कर्मचारी व सफाई कर्मी सुनते नहीं है। इस पर एसडीएम ने गोपाल कृष्ण अवस्थी को कड़े निर्देश दिए हैं कि अबकी बार कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने पूर्व चेयरमैन जमाल साजिद चांद के आवास बोर्ड उखाड़ने के मामले में कर्मचारियों को लताड़ भी लगाई। एसडीएम ने एमआरएफ केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर ईओ अमित कुमार सिंह ,कृष्ण गोपाल अवस्थी, अरुण कुमार अग्निहोत्री, अश्वनी वाजपेई ,रमाकांत सक्सेना समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post