सवायजपुर\हरदोई। बाजपुर नक्तौरा में मिट्टी खनन माफियाओं पर सवायजपुर एसडीएम अभिषेक कुमार ने शिकंजा कसा है। एसडीएम अभिषेक कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज करने की कार्रवाई की है। 

एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि सवायजपुर तहसील क्षेत्र के गांव मत्तीपुर, बाजपुर नक्तौरा में बिना परमिशन के धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा था। जिस पर कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि खनन माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एसडीएम सवायजपुर अभिषेक कुमार ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली की गांव मत्तीपुर, बाजपुर नक्तौरा में अवैध खनन का कार्य हो रहा है। मौके पर एक जेसीबी मशीन एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर सीज की गयी । एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया तहसील क्षेत्र मे कोई भी खनन माफिया अगर अबैध तरीके से मिट्टी खनन करता पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही कि जाएगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post