हरदोई। जनपद के विकास खण्ड भरावन की ग्राम पंचायत पीपरगांव एवं रामपुर अटवा में किसान सम्मान निधि योजना में पात्र किसानों के संप्तृतीकरण अभियान के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का निरीक्षण/भ्रमण कृषि निदेशक, राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ डा0 पंकज त्रिपाठी द्वारा किया गया। निरीक्षण/भ्रमण के दौरान उपकृशि निदेशक, सलाहकार, रा0खा0सु0मि0, प्रेमचन्द्र कुषवाहा, प्रभारी रा0कृ0बी0भ0 भरावन एवं नोडल अधिकारी कृषि विभाग के कार्मिक एवं ग्राम प्रधान, लेखपाल, सेक्रेटरी, बैंक, पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि एवं जनसेवा केन्द्र के प्रभारी उपस्थित मिलें। ग्राम पीपरगांव एवं रामपुर अटवा में आयोजित शिविर में उपस्थित जनसेवा केन्द्र के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया कि कुल 58 किसानों की ईकेवाईसी की गयी। फेसियल आईडी ऐप के माध्यम से कुल 15 किसानों की फेसियल ई0के0वाई0सी0 की गयी। पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि द्वारा आधार सीडिंग के लिए कुल 72 किसानों के मौके पर खाता खोले गये तथा कुल 59 किसानों का भूलेख अंकन लेखपाल द्वारा किया गया। कम्प्यूटर से प्राप्त करायी अवशेष कार्य की सूची के अनुसार ग्राम पीपरगांव में कुल 292 किसानों का कार्य होना था, जिसमें भूलेख अंकन में 78, ईकेवाईसी में 292 तथा आधार सीडिंग में 69 किसानों का कार्य किया जा रहा है। 

उसी प्रकार ग्राम रामपुर अटवा में 149 किसानों का कार्य होना था, जिसमें भूलेख अंकन में 24, ईकेवाईसी में 149 तथा आधार सीडिंग में 39 किसानों का कार्य किया जा रहा है। कृशि निदेशक ने निर्देषित किया कि आज शाम तक उपरोक्त समस्त अवषेश कार्य समाप्त करने के उपरान्त शिविर का समापन किया जाये। यदि कुछ कार्य अवषेश कार्य रह जाते है तो ऐसी दषा में कल पुनः उपरोक्त ग्रामों में शिविर लगाकर अवषेश कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कराया जाये। उनके द्वारा किसानों को श्री अन्न मिलेट्स के रागी बीज के मिनीकिट्स का भी वितरण किया गया। कृशि कृशि निदेषक, ने किसानों को सम्बोधित करते कहा कि सभी किसान भाई अपनी ईकेवाईसी अवश्य करा ले, जिससे उन्हें पीएम किसान योजना का लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक परिवार को इस योजना से लाभान्वित किया जा सके। ग्राम प्रधान, राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग एवं पोस्ट ऑफिस के सहयोग से कृषि विभाग के कार्मिक सभी ग्रामों में जाकर किसानों की समस्याओं का निराकरण कर रहे है। उन्होने कृशि विभाग के सभी कार्मिकों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य पूर्ण करने निर्देष दिये। जनपद की 1306 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन होना है, जिसमें आज सभी विकास खण्डों की 62 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर/खरीफ गोष्ठी में उपस्थित लेखपाल के द्वारा अभी तक 3668 किसानों का मौके पर भूलेख अंकन किया जा चुका है तथा कृशि विभाग के कर्मचारियों द्वारा अभी तक 6648 किसानों की ईकेवाईसी की जा चुकी है और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी एवं बैंक के प्रतिनिधि के द्वारा अभी तक 5662 किसानों के आधार सीडिंग की कार्यवाही की जा चुकी है एवं अभी तक 1931 किसानों का पीएम किसान योजना में ओपन सोर्स के माध्यम से नया पंजीकरण मौके पर कराये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post