- जन शिकायतों के निस्तारण पर विशेष जोर दिया जाएः-जिलाधिकारी
- राशन की दुकानों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता न होने दी जाएः-एमपी सिंह
हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी तहसीलों को निर्देश दिया कि पैमाइश के सभी मामलों का ससमय निस्तारण सुनिश्चित करें। पैमाइश के सभी मामलों को टोडरमल ऐप पर फीड कराएं। आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को समय पर गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के शीर्ष 5 में आना ही पर्याप्त नही, हमे शीर्ष पर आने का प्रयास किया जाए।
इसके लिए जनशिकायतों के निस्तारण पर विशेष जोर दिया जाए। सभी अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्र में ही निवास करें। उन्होंने वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। वाणिज्य कर विभाग वसूली में प्रगति लाने के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने सांडी नगर पालिका की खराब प्रगति को लेकर नाराजगी जताते हुए अधिशासी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन की खाली दुकानों की नीलामी प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। राशन की दुकानों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता न होने दी जाए।
निर्विवाद उत्तराधिकार अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का ससमय निस्तारण कराया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment