हरदोई। नकली नोट नोट चलाने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 100 ,200 व 500 के नकली नोट बरामद किए हैं। इनके पास से 100, 500 व 200 के नोट भारी मात्रा में बरामद हुए। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

थाना सुरसा पुलिस टीम थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पसहइया स्थित मंदिर के निकट दो व्यक्ति मौजूद हैं, जिनके पास कुछ जाली नोट हैं। एडिशनल एसपी ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर ग्राम पसइया स्थित मंदिर के पास से दो लोगों को पकड़ लिया।  पकडे गए व्यक्ति ने अपने नाम रामू सिंह उर्फ नरायन सिंह पुत्र अरुण सिंह ग्राम सुगबां थाना सांडी व महेंद्र पाल पुत्र रामपाल ग्राम खुदुई फतियापुर थाना सुरसा बताया। उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 16 हजार 200 रुपये नकली नोट बरामद किए गए। जिनमें 500 के 14, 200 के 25 नोट और 100 के 42 नोट शामिल थे।

बताते चलें जिले में लगातार व्यापारियों के पास नकली नोट आ रहे हैं यह नोट कहां से आ रहे हैं इसका पता अभी नहीं लग सका है। अब इन दोनों आरोपियों को पकड़े जाने के बाद शायद इसका खुलासा हो सके कि जिले में नक़ली नोट कहां से आते हैं। नकली नोटों को बनाने वाले कौन लोग हैं। यह शायद इन आरोपियों से पुलिस पता कर सके।

एडिशनल एसपी ने बताया यह लोग काफी समय से नकली नोटों का काम करते थे और अपने घर का पालन पोषण करते है एसपी ने कहा इसके पीछे जो भी तथ्य आएंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

एडिशनल एसपी हरदोई पूर्वी

Post a Comment

Previous Post Next Post