• बोली- कुछ नहीं कहना अल्लाह की चीज़ थी अल्लाह ने ले लिया 

हरदोई। माफिया खान मुबारक का शव लेने मंगलवार की सुबह 3:30 बजे उसकी बहन नाजमीन वकील के साथ पहुंची। जिसने सवालों के जवाब में कहा कि उसे कुछ नहीं कहना है। कहने से कोई फायदा भी नहीं। अल्लाह की चीज थी, जिसे अल्लाह ने ले लिया। लेकिन इतना जरूर कहूंगी मेरा भाई बीमार नहीं था। 

हरदोई जिला कारागार में बंद कुख्यात माफिया खान मुबारक की जिला अस्पताल में सोमवार की शाम 4बजे मौत हो गई। जिसके शव को पोस्टमार्टम हाउस में उसकी बहन के सुपुर्द कर दिया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव लेकर उसकी बहन मंगलवार की सुबह करीब चार बजे हरदोई से अंबेडकर नगर चली गई। इस दौरान माफिया की बहन ने कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना है। अल्लाह की चीज थी जिसे अल्लाह ने ले लिया। बताते चलें कि हरदोई जिला कारागार में बंद कुख्यात माफिया खान मुबारक की बीमारी के चलते इलाज के दौरान जिला अस्पताल में सोमवार की शाम 4बजे मौत हो गई थी। मंगलवार सुबह करीब तीन बजे वकील बलराम पटेल के साथ माफिया का शव लेने हरदोई उसकी बहन नाजमीन अख्तर पहुंची। उनके साथ बेटी और पड़ोस की चाची भी मौजूद रहीं। हालांकि दोनों कार से बाहर नहीं निकलीं। यहां करीब एक घंटे की कागजी लिखा पढ़ी हुई। विधिक प्रक्रिया के बाद खान मुबारक का शव उसकी बहन के सुपुर्द किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच हरदोई से खान मुबारक का शव अंबेडकर नगर भेजा गया है। खान मुबारक की बहन ने कहा उसने मोबाइल पर देखा तो उसको जानकारी मिली। शव लेने आई बहन ने कहा कि जब कुछ होना नहीं है तो क्या कहें। अल्लाह की चीज़ थी जिसे अल्लाह ने ले लिया। खान मुबारक को 2जून 2022को हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट किया गया था। खान मुबारक के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने छोटा राजन के साथ मिलकर अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ एक गैंग बनाया था। डिप्टी सीएमओ डॉ. पंकज मिश्रा ने बताया कि कुख्यात अपराधी खान मुबारक को सेप्टीसीमिया यानि निमोनिया हाई लेवल का था, जिससे ये ग्रसित था। उत्तर प्रदेश में विकास दुबे,अतीक अशरफ,जीवा जैसे अपराधियों की हत्या के बाद खान मुबारक की पत्नी ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी। जिसमें उसने सीएम योगी से वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी और दूसरे स्टेट में शिफ्ट कराए जाने की मांग की थी। फिलहाल खान मुबारक की मौत से पुलिस और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। पूरे उत्तर प्रदेश सहित देश में खान मुबारक की मौत की चर्चा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post