पिहानी\हरदोई। कोतवाली पिहानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरधिरा में सोमवार व मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया। घर स्वामी हेम सिंह सीतापुर दवा लेने गया था व उसका पुत्र विमल पटेल गन्ने के खेत में रात्रि को पानी लगा रहा था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
बताते चलें कि हेम सिंह निवासी नरधिरा के घर से अज्ञात चोरों ने सोमवार मंगलवार की रात को मंगलसूत्र, अंगूठी, कंठी ,बिछिया, पायल, झाला ,कुंडल ,लगभग तीन लाख के जेवर व पंद्रह सौ रुपए नगर अलमारी सेफ का ताला तोड़कर चुरा लिया। हेम सिंह सोमवार को सीतापुर दवाई लेने के लिए गया था व उसका पुत्र र विमल पटेल गन्ने के खेत में पानी लगा रहा था। बहू नीतू पटेल व पोते जून की छुट्टी में नानी के यहां गए हुए थे। घर पर मात्र हेम सिंह की पत्नी व विमल पटेल की मां सुमन देवी थी। वह भी गर्मी होने के कारण बाहर चबूतरे पर सोई हुई थी। अज्ञात चोरों ने सूने घर का पूरा फायदा उठाया और चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरी की घटना सुन आसपास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
- चोरी की घटना में किसी अपने पर शक
ग्राम पंचायत नरधिरा में हुई चोरी में किसी अपने के होने की आशंका जताई जा रही है। बाहरी अज्ञात चोरों को क्या पता कि घर सूना है। घर पर कोई नहीं है ।इस बात को किसी अपने ने ही चोरों को सूचना दी। फिलहाल पिहानी पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
- आराम-तलब चोरों ने पंखा चला कर घटना को दिया अंजाम
ऐसा प्रतीत होता है कि चोर बेहद आराम-तलब थे। नरधिरा मे हुई चोरी में अज्ञात चोरों ने बहुत ही इत्मीनान से घटना को अंजाम दिया। सोने की एक एक चीज गायब कर दी । भीषण गर्मी होने के कारण चोरों ने छत वाला पंखा चालू करके चोरी की। चोरों ने ही बड़े इत्मीनान के साथ आराम से नगदी व जेवर चोरी किए।
Post a Comment