रिपोर्ट- संजय मिश्रा
बघौली\हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के बमनाखेड़ निवासी गंगा प्रसाद पुत्र महादेव प्रसाद और दिलीप कुमार पुत्र सोनेलाल पंडित आदि ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को प्रार्थना पत्र दिया और आरोप लगाया मेरे खेत गाटा संख्या 295 अ 295 ब परिवार के पुनीत पुत्र स्वर्गीय मेवालाल डब्बू पुत्र स्वर्गीय मेवालाल पंडित ने चोरी छुपे ठेकेदार से मिलकर जेसीबी से 26 मई 2023 की रात को खुदवा कर बेंच दी।
सुबह सूचना मिलने पर मिट्टी खोदने बेचने को लेकर मना किया तो पुनीत और उसके भाई डब्बू ने गंदी-गंदी गालियों का प्रयोग किया और जान से मार देने की धमकी दी और कहां तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे ठेकेदार हमारा नीरज पंडित बहुत दबंग है शिकायतकर्ता ने बताया मेरे पास या एकमात्र खेत है और हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं अपनी किसानी करके बच्चों का पालन पोषण करते है अब खेत में किसानी करने को लेकर समस्या खड़ी हो गई है खेत में जेसीबी चलने से और उपजाऊ मिट्टी निकल जाने से परिवार में सब बहुत परेशान हैं शिकायत के माध्यम से उन्होंने उक्त ठेकेदार दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की।
Post a Comment