हरदोई। नगर पालिका स्थित शहीद उद्यान में 15 जून से 21 जून तक चलने वाले योग सप्ताह की शुरुआत हुई। योग सप्ताह का उदघाटन माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि योग से शरीर को निरोग रखने में मदद मिलती है। 

योग से काफी शारीरिक विकार दूर होते हैं। प्रातः 6 बजे से 7 बजे के मध्य योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में योग कराया गया। योग सप्ताह का समापन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होगा। 21 जून को पुलिस लाइन में वृहद स्तर पर योग कार्यक्रम होगा। आज के उदघाटन अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ आशा रावत, उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, अधिशासी अधिकारी रविशंकर तथा बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकों ने योग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post