• सम्प्रेक्षण गृह के विस्तार, खेल मैदान आदि कार्यो का आगणन बनाकर शासन को प्रेषित करें
  • बाल बंदियों को रोस्टर के अनुसार नाश्ता एवं भोजन गुणवत्ता परक दिया जायेः-एम0पी0सिंह

हरदोई। जिला जज राजकुमार सिंह ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के साथ आज राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्प्रेक्षण गृह में क्षमता से अधिक बाल बंदियों की संख्या पर जिला जज एवं जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह को निर्देश दिये कि सम्प्रेक्षण गृह के विस्तार तथा खेल मैदान आदि कार्यो का आगणन बनाकर शासन को प्रेषित करें।

इस अवसर पर जिला जज ने सचिव जिला प्राधिकरण सुधाकर दुबे को निर्देश दिये कि सम्प्रेक्षण गृह का नियमित निरीक्षण करें और बाल बंदियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान करायें। 

जिलाधिकारी ने बीमार बाल बंदियों के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि संबंधित डाक्टरों से बाल बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ उचित दवायें भी उपलब्ध कराये और उन्हें रोस्टर के अनुसार नाश्ता एवं भोजन गुणवत्ता परक दिया जाये। 

निरीक्षण में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार तथा सहायक अधीक्षक सर्वेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post