पिहानी\हरदोई। सौहार्दपूर्ण वातावरण में नगर पालिका परिषद के सभागार में बोर्ड की पहली बैठक संपन्न हुई। मैरिज हाल, पार्क व सोलर लाइटों का प्रस्ताव नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष की ओर से रखा गया। बैठक में लाईट, पानी, सड़क ,नाला ,जल निकासी के प्रस्ताव सभासदों ने दिए। बैठक के बीच में ही नाला सफाई को लेकर एक सभासद व नगरपालिका कर्मचारी के बीच में तीखी नोकझोंक हुई। चेयर पर्सन शाहीन बेगम ने नगर के विकास का संकल्प लिया। 

बोर्ड की बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते कृष्ण गोपाल अवस्थी

उन्होंने बोर्ड की बैठक में नगर के सीमा के गेट पर अध्यक्ष व सभासदों के फोटो लगाने , पानी का टैंकर ₹600 से ₹400, नगर में चौराहों पर फ्रीजर, नगर में खराब लाइटों को बदलने, टूटी सड़कों को बनवाने, सौ लाइटों  मे 2--2 सभासद व 50 लाइटें अध्यक्ष के लगाने का प्रस्ताव रखा । नसीर, कट्टन खा, संतोष राठौर, पूनम गुप्ता रेनू देवी,विनीत गुप्ता , अच्छन मियां ने सड़क निर्माण, नाला निर्माण व लाइटों की मांग रखी। पूनम गुप्ता ने अपने वार्ड के श्मशान घाट के जीर्णोद्धार की मांग की। कृष्ण गोपाल अवस्थी ने मई का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।  2023-2024 का अनुमानित मूल बजट बोर्ड ने पारित किया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि सभासद अपने-अपने वार्डों की जनसमस्याओं की सूची तैयार कर हमें दें। आने वाली बरसात के चलते नाला सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है। 

मैरिज हॉल व पार्क का प्रस्ताव प्रस्तुत करती चेयर पर्सन शाहीन बेगम व बोर्ड की बैठक का संचालन करते हुए ईओ अमित कुमार सिंह

  • सफाई के मुद्दे पर भड़के सभासद चांद मियां

सभासद चांद मियां ने नाला सफाई न होने का आरोप बोर्ड बैठक में संबंधित कर्मचारी रमाकांत सक्सेना पर लगाया। चेयरपर्सन शाहीन बेगम व ईओ अमित कुमार सिंह के समक्ष दोनों के मध्य तीखी नोकझोंक हुई। चेयरपर्सन शाहीन बेगम ने प्रकरण को संज्ञान में लिया। सभासद चांद मियां ने कहा कि हमारा वार्ड बड़ा होने के कारण अधिक सफाई कर्मियों की जरूरत होती है। वार्ड में मात्र 2 कर्मचारी तैनात हैं। 2 कर्मचारियों से नाला सफाई भी नहीं हो पाती। रमाकांत सक्सेना ने कहा कि चांद मियां हमसे किसी बात को लेकर खुन्नस मानते हैं। इसी वजह से बेवजह के आरोप लगाते हैं। बसपा के सभासद आलिम ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन ने पिछले  ठेका पर लगे कर्मचारियों को हटा दिया है जब इतने ही कर्मचारियों से काम चल रहा है तो नए कर्मचारियों ठेका पर नए कर्मचारियों की तैनाती न की जाए। नए कर्मचारी लगने से पालिका पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post