बघौली\हरदोई। बघौली पुलिस ने थाना क्षेत्र के बीकापुर मोड़ के पास से एक मारुती कार के साथ तीन लोगों सूरज यादव उर्फ़ लालू पुत्र सतीश यादव निवासी इंदिरा नगर कस्बा व थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद, अंकित यादव पुत्र महेश यादव, रंजीत यादव उर्फ़ रिंकू पुत्र बोधीलाल निवासी गण बेफरिया थाना बिलग्राम को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपियों के पास से 09किलो गांजा बरामद किया है। उक्त आरोपियों पर प्रकरण संबंधित मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
Post a Comment