हरदोई। अमर उजाला, दैनिक जागरण समेत कई प्रमुख अखबारों में संपादक रहे देश के जाने-माने पत्रकार रामेश्वर पांडे काका का निधन होने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से एक शोक सभा का आयोजन पांडे गन हाउस पर किया गया। पत्रकार विजय पांडे ने कहा कि श्री पांडे हिंदी पत्रकारिता जगत के पुरोधा थे। वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रकाश त्रिवेदी ने कहा कि श्री पांडे का जाना मीडिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। पत्रकार ऋषि सैनी ने कहा कि दैनिक जागरण में उनके साथ काम करने का मौका मिला उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महासचिव रजनीश सिंह ने कहा कि उनको हिंदी पत्रकारिता जगत का भीष्म पितामह कहा जाए तो अतिशयोक्ति न होगी। कहर पत्रिका के संपादक आनंद गुप्ता ने कहा कई बार उनसे मुलाकात हुई तो हमेशा वह मीडिया की कार्यशैली के प्रति चिंतित दिखे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि मीडिया जगत का एक स्तंभ हम सबके बीच से चला गया है। इस मौके पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में प्रमुख रूप से पत्रकार नवल किशोर द्विवेदी, दीपक सिंह, मंडल महासचिव संजय सिंह , विशाल सिंह, मुकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
Post a Comment