हरदोई। सामाजिक संस्था कुबेर लाल जन सेवा संस्थान द्वारा ग्राम भेलावा बघौली में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे समाज के सभी वर्गो के लोगो की स्वस्थ की जांच शहर के कई कुशल चिकित्सको के द्वारा की गई।
मरीजों की जांच कर दवाइयाँ देते हुए चिकित्सक |
शिविर में चिकित्सकों में नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ सहित फिजीशियन तथा सर्जन के द्वारा मरीजों का चिकित्सीय जांच की गई। जिसमे चिकित्सको के द्वारा चिकित्सीय प्रशिक्षण कर लोगों को नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध करायीं गईं।
सभी चिकित्सकों को मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए निरमा देवी |
इस मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद वरिष्ट समाजसेविका व संस्थापिका कुबेर लाल जन सेवा संस्थान निरमा देवी ने सभी चिकित्सकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और कहा कि पहला सुख निरोगी काया है उनकी संस्था समय-समय पर सामाजिक सेवा करती रहती है।
इस अवसर पर डॉ इंदु, डॉ सोहिनी, डॉ कलीम उल्ला कुरेसी, डाॅ विनोद, डॉ. आकाश, डाॅ अभय अस्थाना व संस्था के सदस्य प्रशान्त गुप्ता नितिन, सुमित शेरू श्रीवास्तव, चेतना शुक्ला, विजय लक्ष्मी सिंह, अवधेश कुमार, अमित कुमार, ग्राम प्रधान मनोज शुक्ला व सम्मानित ग्रामवासी व क्षेत्र की तमाम जनता मौजूद रही।
निरमा देवी, वरिष्ट समाजसेविका व संस्थापिका (कुबेर लाल जन सेवा संस्थान)
Post a Comment