हरदोई। सवायजपुर क्षेत्र के ग्राम दुलारपुर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सवायजपुर के विधायक माधवेंद्र सिंह (रानू ) शामिल हुए उन्होंने भोलेनाथ जी दुर्गा की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर आरती की एवं आम जन की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर विधायक माधवेंद्र सिंह ने कहा यदि कोई साधक सच्ची श्रद्धा से शिव भोले नाथ जी का पूजा विधि विधान पूर्वक करें, तो निसंदेह शिव जी शीघ्र ही साधक के समस्त क एवं विघ्न हरकर साधक का जीवन सुख समृद्धि से भर देते हैं।
सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र ग्राम दुलारपुर में नवनिर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा सह मूर्ति स्थापना अनुष्ठान कार्यक्रम में प्रथम दिवस को कुंभभराई एवं भव्य कलश यात्रा निकाली गई, पूरे ग्राम भ्रमण करते मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंची। तत्पश्चात कलश स्थापना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सात दिन तक श्रीमद् भागवत कथा के साथ संगीतमय भजन कीर्तन मंडली (पंडित आलोक द्विवेदी) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत पंडितों द्वारा शिव भोले नाथ जी की नवीन प्रतिमा का मंत्रोचार कर व पंचामृत से अभिषेक कर प्रतिमा को मंदिर में विराजित किया गया। एवं महा भंडारे का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण किए। शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विधायक माधवेंद्र के साथ तमाम कार्यकर्ता सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।
Post a Comment