हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत खाद्य एवं औषधि विभाग की जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये जनपद में सघन अभियान चलाकर सैंथटिंक दूध, मिलावटी खाद्य सामग्री बनाने एवं बिक्री करने वालों तथा प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करें और अदालत में पैरवी कराते हुए दोषियों को अधिक से अधिक सजा दिलायें।
जिलाधिकारी ने बैठक उपस्थित व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए कि जनपद के सभी व्यापारी एवं उद्यमियों का पूर्ण सहयोग किया जायेगा परन्तु फुथपाथों पर अवैध अतिक्रम हटाने में संगठन एवं दुकानदार प्रशासन कर सहयोग करें। बैठक में अभिहीत अधिकारी सतीश कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में बॉट माप के साथ समन्वय बनाकर निरीक्षण किये जा रहे है और दुकानदारों एवं व्यापारियों को जागरूक भी किया जा रहा है और आबकारी विभाग की 432 दुकानों एवं मेडिकल स्टोर, शीत गृहों आदि के पंजीकरण खाद्य विभाग में किया जा रहा है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह, व्यापारी प्रतिनिधि तथा खाद्य एवं औद्यधि विभाग के अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment