रिपोर्ट मुकेश सिंह पत्रकार संडीला

संडीला। थाना सण्डीला पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त शादाब पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम टिकरा बरार थाना संडीला जनपद हरदोई उम्र करीब 32 वर्ष सम्बन्धित मु. अ. स. 197/2023 धारा 328/323/363/342/506/376 (3) भादवि व 5M6 पाक्सो एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल  भेजा है।  

पुलिस अधीक्षक हरदोई के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सण्डीला महोदय के पर्यवेक्षण मे अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 19.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक सण्डीला नित्यानंद के निर्देशन में निरीक्षक आलोक कुमार सिंह मय हमराह का. अनिल सिंह चन्देल के द्वारा 01 नफर 328/323/363/342/506/376(3) भादवि व 5M / 6 पाक्सो एक्ट उम्र करीब 32 वर्ष मु मु.अ.स. 1972023 धारा 328/323/363/342/506/376(3) भादवि व 5M/6 पाक्सो एक्ट को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।वहीं पूरे मामले पर सीओ संडीला अंकित मिश्रा ने संडीला पुलिस की सफलता को शानदार बताया है। निरीक्षक आलोक कुमार सिह थाना संडीला जनपद हरदोई व हे. का. अनिल सिंह चन्देल थाना संडीला जनपद हरदोई ने इस कार्यवाई को अंजाम दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post