मुकेश सिंह पत्रकार संडीला
संडीला/हरदोई। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त सैद पुत्र अलीशेर निवासी पटेहरा मजरा जामू थाना संडीला जिला हरदोई उम्र लगभग 46 वर्ष सम्बन्धित मु.अ.स. 257/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पुलिस अधीक्षक हरदोई के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सण्डीला के पर्यवेक्षण मे अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सण्डीला नित्यानंद के निर्देशन में उ0नि0 राजेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 हिर्देश तिवारी व हे0का0 अरविन्द कुमार मय पुलिस बल के द्वारा एक नफर सैद पुत्र अलीशेर निवासी पटेहरा मजरा जामू थाना संडीला जि0 हरदोई उम्र लगभग 46 वर्ष मु.अ.स. 257/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस टीम का यह कार्य सराहनीय रहा। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम पता-सैद पुत्र अलीशेर निवासी पटेहरा मजरा जामू थाना संडीला हरदोई उम्र करीब 46 वर्ष वर्ष पुलिस टीम का विवरण उ0नि0 राजेन्द्र कुमार सिंह,हे.का. अरविन्द कुमार,हे.का.हिर्देश तिवारी थाना संडीला रहे।
Post a Comment