हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता, उ०प्र० सरकार/प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। मंत्री ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण से जल जीवन मिशन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोगों को योजना के संबंध में जागरूक किया जाए। कनेक्शनों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास किये जायें। परियोजनाओं को ससमय पूर्ण किया जाए। अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी को परियोजना के अंतर्गत खुदी हुई सड़क को जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को विधायक निधि के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए।
लोकनिर्माण विभाग को सड़कों के नवनिर्माण व मरम्मत के कार्य को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सड़क निर्माण से जुड़ी कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। डीसी मनरेगा से विभागीय योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कछौना के पास सिटी फारेस्ट विकसित करने के वन विभाग के प्रयास की सराहना की। उन्होंने यूपीसिडको को आईटीआई संडीला का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्था को कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में हॉस्टल का कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए। सेतु निगम को अपनी परियोजनाएं जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को बाढ़ से निपटने की तैयारी ससमय पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विकास कार्यों को तेजी से कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। मंत्री ने ग्राम स्वराज्य योजना के अंतर्गत 10 पंचायत सचिवों को लैपटॉप प्रदान किये। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रेमावती, सदस्य विधानपरिषद अशोक अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment