• स्वतंत्र होकर व्यापारी कर रहा है अपना व्यापार

हरदोई। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान के अंतर्गत लोकसभा हरदोई का सांडी में एवं मिश्रिख का कछौना में आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार में आज व्यापारी स्वतंत्र रूप से अपना व्यापार कर रहा है। पूर्ववर्ती सरकार में व्यापारी से ली जाती थी रंगदारी। 

मुख्य अतिथि अग्रवाल ने कहा कानून व्यवस्था का सबसे बड़ा असर महिलाओं एवं व्यापारियों पर ही पड़ता है प्रदेश में पूर्ववर्ती सपा सरकार के समय महिलाओं एवं व्यापारियों मे भय व्याप्त रहता था पता नहीं कब किसके सम्मान पर आघात हो जाए परंतु 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तथा 2017 में योगी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनने पर जैसा सलूक गुंडे मवाली माफियाओं के साथ हुआ जहां बड़े माफिया जमींदोज हो गए अथवा जेल में पड़े हैं वहीं व्यापारियों के मन में गुंडई अथवा वसूली का कोई डर नहीं है व्यापारी निर्भीक होकर का ससम्मान अपना व्यापार कर रहा है। यह व्यापारी ही है जो देश की तरक्की में सबसे बड़ा हाथ बँटाता है। विधायक रामपाल वर्मा ने केंद्र के जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा भाजपा सरकार में किसान व व्यापारी बिना दबाव के अपना जीवन खुशहाल रूप से यापन कर रहा है। मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने भी सम्मेलन को संबोधित किया संचालन जिला मंत्री अजय शुक्ल ने किया।

सदर लोकसभा का व्यापारी सम्मेलन सांडी विधानसभा में संपन्न हुआ। यहां पर भी मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल ने सदर सांसद जयप्रकाश रावत ने एवं विधायक प्रभास कुमार ने व्यापारियों को संबोधित किया। संचालन जिला मंत्री अविनाश पांडे ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post