रिपोर्ट- मुकेश सिंह संडीला
कछौना/हरदोई। होली पर्व पर कछौना थाने पर मारपीट प्रकरण के दो सिपाहियो को गैर जनपद स्थानांतरण व तीसरे को बघौली से वापस कछौना भेजा गया।
दरअसल मामला यह है कि कछौना नगर की एक महिला ने स्थानीय पुलिस पर मारपीट करने का आरोप इसी वर्ष मार्च माह में लगाया था जिसका कथित वीडियो बयान काफी वायरल भी हुआ था। जिसके बाद स्थानीय थाने पर होली पर दो पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे पर मारपीट हुई थी। जिसमें एक पुलिसकर्मी ने साथी पुलिसकर्मी पर आरोप लगाते हुए वीडियो बयान जारी कर सरगर्मी बढ़ा दी थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों जिसमें हेड कांस्टेबल अनिल व कार्मिक राजीव को गैर जनपद स्थानांतरित करते हुए कार्मिक अरुण यादव को लाइन हाजिर कर कुछ दिनों बाद थाना बघौली से वापस पुनः कछौना थाने पर सम्बद्ध कर दिया गया। आखिर किस अधिकारी की मेहरबानी से विवादित सिपाही को फिर मिला कछौना थाना। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Post a Comment