- सम्मानित वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में लिए गए कई अहम निर्णय
हरदोई। हरदोई प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद शुक्ला की अध्यक्षता में जिले के अन्य पत्रकार संगठनों के सम्मानित प्रतिनिधियों एवं सम्मानित वरिष्ठ पत्रकारों के साथ एक अहम बैठक आहूत की गई।जिसमें अग्रिम रणनीतियां तैयार करने के साथ ही भविष्य में जिले के सम्मानित वरिष्ठ जनों के साथ एक अन्य अति महत्वपूर्ण बैठक किये जाने का निर्णय लिया गया।जिससे कि गर्त में जा रही हरदोई की पत्रकारिता की सुरक्षा की जा सके और पत्रकारों के सम्मान को बरकरार रखा जा सके।
उक्त बैठक में वर्तमान समय में लगातार पत्रकारिता के बन रहे मखौल और पत्रकारों के खिलाफ मनमाने ढंग से की जारही कानूनी कार्यवाहियों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सभी वरिष्ठ जनों ने इसकी घोर निंदा की और प्रेस क्लब के बैनर तले जरूरत पड़ने पर आंदोलन किये जाने की बात भी कही गयी।
आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब से जिले में पत्रकारों के हितार्थ संचालित अन्य संगठनों के परस्पर सहयोग से हरदोई प्रेस क्लब कार्य करेगा और पत्रकारों की एकता बरकरार रख एक नए आयाम को गति प्रदान करेगा। भविष्य में होने वाली अति महत्वपूर्ण बैठक एवं बैठक के समय व स्थान की सूचना जल्दी ही आप सबके मध्य प्रेषित कर दी जाएगी।
Post a Comment