संडीला/हरदोई। संडीला तहसील भरावन ब्लाक के अंतर्गत ‌बम्भनौवा पेंन ग्राम पंचायत में प्रधान दिलवा रहे आपात्र लोगों को आवास जिसमें से कुछ लोगों के लखनऊ सण्डीला  नगर में अपना मकान बनाये हुए हैं । तथा अपात्र लोगों को आवास दिलवाये जा रहें हैं जैसे अशोक कुमार पुत्र सुखलाल तथा  विनोद कुमार पुत्र चंद्रिका गौतम तथा  गजरानी पत्नी गजराज जो इनका मकान सण्डीला में बना हुआ है।  कैलाश पुत्र भीखम गुप्ता जिनका मकान सण्डीला में बना हुआ तथा लखनऊ में भी है। शैलकुमारी पत्नी रामविलास पाण्डेय जिनका मकान ढिकुन्नी में बना हुआ है।रामदेवी पत्नी नरेश यादव व कमलेश पुत्र प्रासादी राजेश पुत्र बाबू जिनके पास चालीस बीघा जमीन नाम बतायी जा रही है।रामपाल पुत्र दीना माया पत्नी पप्पूमऊ  सरला पत्नी अजय पाल यादव इनके घर में तीन सरकारी नौकरी मौजूद हैं।गोमती पत्नी कढिले आदि सभी आपात्र है। ऐसा संतोष कुमार सहित ग्रामीणों का बयान है। 

जबकि सरकार गरीब परिवार व मजदूर किसान को आवास सरकार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।  तथा समुदायिक सौचालय में भी हेराफेरी पूर्वक कार्य हो रहा है जिस पर शक्ति बरती जाए। तथा ग्राम पंचायत प्रधान स्वयं सरकारी जमीन को अपने कब्जे में कर रखा है जो 14 बीघा के आस पास है । तथा इसके अलावा माता जी का देवी मंदिर धार्मिक स्थल की भी जमीन में भी प्रधान के कहने पर लोगों ने देव स्थान को कब्जाने का प्रयास कर रहे है तथा कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है उसे खाली कराया जाये तथा शासन प्रशासन उसकी देखभाल साफ सफाई व सौन्दर्यरी कारण करने की कोशिश करें तो अति उत्तम रहेगा इस देव स्थल पर साल में दो बार मेले का आयोजन भी होता चला आ रहा है। ऐसा ग्रामीण जनों का कहना है। तथा जो मौजूदा प्रधान जी है, वो हेराफेरी पूर्वक कार्य करवा रहें है, उस पर रोक लगाई जाए और अपात्र लोगों को दी गई धनराशि वापस सरकार को दी जाये तथा खुली बैठक कर पात्र लोगों को आवास मुहैया कराया जाये जिससे सरकार की आवासीय सुविधा प्रयास सार्थक हो। ग्राम पंचायत के संतोष कुमार पाण्डेय तथा सुरेश चंद्र पांडेय ने अनेक ग्रामीण लोगों के तहत सार्वजनिक तौर पर अपनी मांग की हैं। तथा हेराफेरी करने वाले कर्मचारियों के प्रति तत्काल प्रभावी उचित जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post