हरदोई। नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में कैच द रैन 3.0 का आयोजन रामलीला मैदान, बिजगवां विकास खण्ड-हरियावां में किया गया। जिसकी थीम (वर्षा जल संचयन) युवा भागीदारी से, जन आंदोलन रही। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, जिला गंगा समिति, अश्वनी कुमार मिश्र ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए जल की उपलब्धता के आंकड़ों के बारे में बताते हुए कहा, कि जल है तो कल है, कि मुख्य अवधारणा यही है कि जल बिना जीवन संभव नहीं है। आज मनुष्य जल को दूसरो ग्रहों पर खोजने जा रहे है और प्रयास भी कर रहे किंतु अपने पृथ्वी पर जल के संचयन के तरीकों को नहीं सीखना चाहते, जबकि जल जीवन का मुख्य आधार है। 

हम सभी को जल संरक्षण के लिए क्या क्या कदम उठाने चाहिए, हमने इसे सीखना ही नही चाहा। युवाओ से आग्रह करते हुए कहा कि जल का उपयोग सिंचाई एवं घरेलू दोनो जगहों पर औचित्यपूर्ण प्रयोग करे, और मानसून के पहले अपने छत को साफ कर ले, और कोई ऐसा बंदोबस्त करे, जिससे छत पर एकत्रित होने वाला जल सीधा भूगर्भ में जाए और पृथ्वी का जल स्तर बढ़ सके। सह वक्ता  श्री भवानी प्रसाद शर्मा ने युवाओं को वर्षा जल संचयन के लिए जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कौन कौन से कार्य किए जा रहे है। और साथ ही बताया कि सरकार की मदद करके हम सभी स्वयं की मदद कर सकते है। जल संरक्षण, नदी संरक्षण को लेकर सरकार किस प्रकार गंभीरता से काम कर रही है इसे समझना जरूरी है। जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने कैच द रैन के इस वर्ष नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित होने वाले कैच द रेन 3.0 के बारे में आयोजित हुए सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया। कि जनपद हरडोई में कुल पांच शैक्षिक एवम प्रोत्साहन वाले ऐसे कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष किया गया । इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी जल संरक्षण के लिए स्वयं जागरूक हो एवं अन्य लोगो को भी जागरूक कर सके। जिला युवा अधिकारी ने सभी युवाओं को जल शपथ दिलाया  और उनको नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों से जुड़कर खुद के अंदर नेतृत्व करने की भावना विकसित करने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर रामनिवास स्पीयरहेड, ग्राम प्रधान एवं प्रधान संघ हरदोई के अध्यक्ष-  रतिराम,  रामाश्रय मिश्र और आचार्य श्री नेम प्रकाश तिवारी, डॉ सुरेश तिवारी आदि  उपस्थित रहे। कैच द रेन 3.0 पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजलू गुप्ता , द्वितीय स्थान राधा मिश्रा एवम तृतीय स्थानप्रियंका गुप्ता  ने पाया जिनको जिला युवा अधिकारी , जिला परियोजना अधिकारी एवं ग्राम प्रधान, बिजगवां द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post