हरदोई। कैंसर जागरूकता शिविर मे नि:शुल्क जांच एवं दवा वितरण सर्व धर्म कन्या विवाह फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या दान योजना समिति परिवार के सदस्यों द्वारा आज केंसर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। सत्यार्थ हॉस्पिटल एंड कैंसर सेंटर लखनऊ से से आए कैंसर विशेषज्ञ डॉ विवेक मल्होत्रा के द्वारा कैंसर से बचाव तथा लक्षणों के विषय में जानकारी दी गई जांच में आए सभी मरीजों के जांच के बाद तकरीबन 18 मरीजों में कैंसर की पुष्टि हुई। 

जिन्हे मुफ्त दवा वितरित की गई संथापक गोपेश दीक्षित तथा उनकी टीम के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर डा विवेक मल्होत्रा ने संस्था के द्वारा भेजे गए मरीजों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया तथा टीम के साथ मिलकर आए हुए सैकड़ों लोगों को भोजन वितरण कराया। इस मौके पर समिति सदस्य निहारिका सिंह, रुचि गोयल दीक्षा, बिंदिया, नेहा, उमेश, राजेश बाजपेई भरत पांडे, सचिन मिश्रा, गौरव, विवेक,जीतेश , हरि प्रताप रजनीश, पप्पू, रामविलास, शिवम, रवी दीक्षित सुधीर आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post