- ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कैसे क्या हुआ
हरदोई। कानपुर से बियर की बोतलें ले कर मुरादाबाद जा रहे ट्रक का मालिक उसे सेमरा चौराहे पर नो-इंट्री में रोक कर वहीं फुटपाथ पर सो गया। जहां सुबह उसका शव पाया गया। इस मामले में ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को तहरीर देते हुए सारी बात बताई। इस बारे में एसएचओ सुरसा ओपी सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
बताया गया है कि ट्रक मालिक मोहम्मद असलम शुक्रवार को कानपुर से ट्रक पर बियर की बोतलें लोड करा कर मुरादाबाद के लिए रवाना हुआ।इसी बीच सुरसा थाने के सेमरा चौराहे पर नो-इंट्री लग गई। ट्रक ड्राइवर मुकेश कुमार पुत्र मिथलेश निवासी बसंतपुर थाना बिहाग जहानाबाद बिहार ने शनिवार की सुबह सुरसा पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि रात के तकरीबन 2 बजे वह ट्रक ले कर सेमरा चौराहा पहुंचा, वहां नो-इन्ट्री में ट्रक खड़ा कर दिया। वह और ट्रक मालिक मोहम्मद असलम वहीं फुटपाथ पर फट्टा बिछाकर सो गया। सुबह जब देर तक असलम नहीं जागा,उसने करीब जाकर देखा तो असलम की मौत हो चुकी थी। इसका पता होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया और ट्रक मालिक के घर वालों को सूचना दी।इस बारे में एसएचओ सुरसा ओपी सिंह ने बताया है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे कुछ कहा जा सकता है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment