• दी गई तहरीर। पुलिस ने शुरू की जांच,कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई 

हरदोई। गर्भवती ने अपनी ससुराल में दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस मामले में उसके भाई ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसमें आरोप लगाया गया कि ससुराल वालों ने उसकी बहन की हत्या की। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया है कि बघौली थाने के भीठा मजरा बघौली बघौली निवासी ज्ञानेन्द्र पाल की 24 वर्षीय पत्नी उर्मिला ने शुक्रवार की बीती रात में कमरें में लगे पंखे से अपने दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उर्मिला 6 माह की गर्भवती बताई जा रही थी। इस ख़बर को सुनते ही उसके मायके वाले पहुंच गए। उर्मिला के भाई कमल पाल पुत्र इन्द्रजीत पाल निवासी जियनखेड़ा कोतवाली बेनीगंज ने बघौली पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उसकी बहन की हत्या की। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। उसका कहना है कि फिलहाल जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post